रोजाना दस लाख शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाने लगे हैं, ये संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान हरियाणा दिल्ली हिमाचल और यूपी से कांवड़िए यहां पहुंच रहे हैं। अगले दो हफ्ते यहां व्यवस्था की दृष्टि से अहम हैं, हम कांवड़ियों की छोटी छोटी समस्याओं का भी समाधान कर रहे है।
हरिद्वार/ मेरठ। हरिद्वार में सावन के दिनों में रोजाना करीब दस लाख शिव भक्त कांवड़िए गंगा जल लेकर शिवालयों की तरफ चलना शुरू कर चुके हैं। हरिद्वार की सड़कें, हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाट भगवाधारी कांवड़ियों से भर गए हैं। हर तरफ बम बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं।
हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की, जिसे देखकर कांवड़िए भी भाव विभोर हुए। कांवड़िए ये कहते हुए आगे बढ़े कि कभी पुलिस हम पर लाठियां बरसाती थी आज फूल बरसा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट आदेश है कि कांवड़ियों का अतिथि की तरह स्वागत किया जाए, हमने पुलिस कर्मियों को भी कहा है कि कांवड़ियों से विनम्रता से पेश आना है ताकि वो हरिद्वार से अच्छा संदेश लेकर जाएं। कल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रखा गया था किंतु मौसम खराब होने की वजह से स्थगित करना पड़ा।
एसएसपी ने बताया कि रोजाना दस लाख शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाने लगे हैं, ये संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान हरियाणा दिल्ली हिमाचल और यूपी से कांवड़िए यहां पहुंच रहे हैं। अगले दो हफ्ते यहां व्यवस्था की दृष्टि से अहम हैं, हम कांवड़ियों की छोटी छोटी समस्याओं का भी समाधान कर रहे है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट आदेश है कि कांवड़ियों का अतिथि की तरह स्वागत किया जाए, हमने पुलिस कर्मियों को भी कहा है कि कांवड़ियों से विनम्रता से पेश आना है ताकि वो हरिद्वार से अच्छा संदेश लेकर जाएं। कल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रखा गया था किंतु मौसम खराब होने की वजह से स्थगित करना पड़ा। एसएसपी ने बताया कि रोजाना दस लाख शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाने लगे हैं, ये संख्या बढ़ रही है।
-अजय सिंह, एसएसपी
हरिद्वार पहुंच रही हैं स्पेशल ट्रेनें और बस
कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार में पश्चिम यूपी, हरियाणा, से विशेष ट्रेनों का आना शुरू हो गया है। गाजियाबाद से हरिद्वार, सिरसा से हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेन आ रही है। यूपी रोडवेज ने पश्चिम यूपी से सैकड़ों की संख्या में बसें चलाई हुई हैं, जिनमे कांवड़िए जोश उमंग और बम बम भोले जय घोष के साथ पहुंच रहे हैं।
मेरठ
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सभी शिवालय प्रकाशमय हो गए हैं। सावन के दिनों में यहां उत्सव सा माहौल रहता है। मेरठ में अपने कांवड़ में दादा दादी को बिठा कर पहुंचे राहुल सैनी को देखकर भीड़ एकत्र हो गई। 20 जून को हरिद्वार से निकले राहुल सैनी रोजाना दस किलोमीटर पैदल चलते हैं। वे दादा-दादी को गंगा स्नान करवा कर कांवड़ में अपने घर असालतपुर (गाजियाबाद) ले जा रहे हैं, जहां वे 16 जुलाई को जलाभिषेक करेंगे। दादा धन्नो सैनी और दादी बलबीरी कहती हैं कि ऐसा पोता सबको मिले।
शामली में भी रौनक
हरिद्वार से शामली होते हुए हरियाणा राजस्थान के लिए गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। स्थान-स्थान पर कांवड़ियों के विश्राम करने और लंगर की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई है।
टिप्पणियाँ