ग्रेटर नोएडा। सचिन के साथ रबूपुरा में किराए के मकान में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल उर्फ नित्तर को भी महिला को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा हैदर पाकिस्तान में अपनी संपत्ति बेचकर भारत आई थी। वह प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ी है।
उनके कब्जे से पुलिस ने दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, एक सिम, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, एक परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चार जन्म प्रमाण पत्र, एक मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, गर्वनेट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एण्ड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इन्टीरियर सूची, छह पासपोर्ट, पांच वैक्सीनेशन कार्ड और बस की टिकट पोखरा काठमांडू से दिल्ली न्यू सृष्टि एसी डिलक्स बस बरामद किया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से पूछताछ की है।
महिला ने सुरक्षा एजेंसियों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वह अपनी 12 लाख रुपये की संपत्ति बेचकर यहां आई है और अब प्रेमी सचिन के साथ रहना चाहती है। सीमा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम रिन्द हजाना कोट डीजी खैरपुर मिरस सिन्ध प्रान्त पाकिस्तान की रहने वाली है। उसकी शादी फरवरी 2014 में सिन्ध प्रान्त के मौहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी पोस्ट/थाना जेखमाबाद निवासी गुलाम हैदर के साथ हुई थी। अपने पति गुलाम हैदर से उसके चार बच्चे पैदा हुए। पति कराची में टाईल्स लगाने का कार्य करता था और वर्ष 2019 में सऊदी अरब चला गया।
नेपाल से बस से भारत आई
उसने बताया कि सोशल मीडिया पर पबजी खेलते समय वर्ष 2019 में सचिन से संपर्क हुआ। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं तो सचिन से मुलाकात के लिए सीमा हैदर पहली बार मार्च 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू नेपाल पहुंची। करीब एक सप्ताह तक काठमांडू में सचिन के साथ रुकने के बाद पाकिस्तान वापस चली गयी। सीमा हैदर पुनः नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल आई। नेपाल से दिल्ली बस द्वारा आकर मोहल्ला अम्बेडकरनगर कस्बा रबूपुरा में 13 मई 2023 से सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही थी।
पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेेंसियां
पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 14 विदेशी अधिनियम, 120 बी, 34 भादवि एवं 3/4/5 द पासपोर्ट (एन्ट्री इन टू इण्डिया) एक्ट 1920 के तहत पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वहीं, पुलिस व खुफिया एजेंसी अब भी मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है कि सीमा हैदर का भारत आने का कहीं कोई अन्य मकसद तो नहीं है।
टिप्पणियाँ