कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी के बाद अब चर्चाओं में आई फिल्म ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में होगी। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपने कंटेंट को लेकर यह फिल्म टीजर से लेकर ट्रेलर तक जबरदस्त सुखियों में हैं।
अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में वाद प्रतिवाद का संघर्ष जारी है, और इस बीच जब फिल्म की खास स्क्रीनिंग जेएनयू में हो रही है तो यह फिर एक बार फिर सुर्खियों में है।
वहीं फिल्म मेकर्स का मानना है कि ऐसी फिल्मों को हर इंस्टिट्यूट में दिखाया जाना चाहिए, और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर रहे हैं। कई इंस्टिट्यूट में इसे दिखा रहे हैं। इसमें जादवपुर विश्वविद्यालय और कई कॉलेज भी शामिल हैं क्योंकि हमें इस तरह की फिल्मों को यूथ को दिखाना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हमें साथ में मिलकर लड़ना चाहिए।
फिल्म ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर फिल्ममेकर्स का कहना है कि स्पेशल स्क्रीनिंग छात्रों के लिए एक ऐसा सुनहरा मौका है जो फिल्म में दिखाई गईं आतंकवादी घटनाओं की सच्चाइयों को लेकर उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने का अच्छा अवसर प्रदान करेगी।
फिल्म ’72 हूरें’ मंगलवार (04 जुलाई) शाम 4 बजे जेएनयू के छात्रों को दिखाई जाएगी। फिल्म ’72 हूरें’ को जेएनयू में दिखाए जाने को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित का कहना है कि हमें साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए। फिल्म को 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है, वहीं निर्माता गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित हैं।
टिप्पणियाँ