उत्तर प्रदेश की एटीएस ने हनी ट्रैप में फंसाकर और जहन्नुम का भय दिखाकर हिंदुओं का कन्वर्जन कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सहारनपुर जिले के रहने वाले नाजिम हसन उर्फ़ राशिद और मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक शामिल हैं। एटीएस को काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि लोगों को हनीट्रैप के जरिये एवं बहला-फुसलाकर कन्वर्जन कराया जा रहा है। ये तीनों आरोपी लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे और जहन्नुम का भय दिखाकर कन्वर्जन करा रहे थे। इस जानकारी के आधार पर यूपी एटीएस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पीड़ित ने एटीएस को बताया कि मधुमेह की दवा लेने के दौरान उसका नाजिम से परिचय हुआ। जान-पहचान होने के बाद उसका घर आना-जाना शुरू हो गया। नाजिम ने उसके बेटे को इस्लाम मजहब के बारे में समझाना शुरू कर दिया और कन्वर्जन के लिए उकसाने लगा। नाजिम उसके बेटे को नमाज पढ़ना, रोजा रखना आदि सिखा रहा था।
नाजिम ने पीड़ित के बेटे को मदरसे में बुलाकर यह बताया था कि इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा मजहब है। यह भी आरोप है कि नाजिम हिंदुओं को जहन्नुम का भय दिखाकर कन्वर्जन करा रहा था। इन अभियुक्तों ने लोगों को लालच देकर भी कन्वर्जन कराया था।
टिप्पणियाँ