अमरनाथ यात्रा 2023: तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना, 4903 भक्त करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अब तक कुल 12807 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा के दर्शन किए हैं।

Published by
WEB DESK

अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए रविवार को 4903 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ है। 30 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके साथ ही अब तक कुल 12807 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

प्रशासन के अनुसार, 2346 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में बालटाल आधार शिविर के लिए रविवार सुबह भेजे गए हैं। तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 62 दिवसीय इस यात्रा के पहले दिन 8000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की है, जो दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल से पहुंचे थे।

बतादें, 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की अराधना की है। यात्रा से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम के लिए 379 महिलाओं और 226 साधुओं सहित 2557 श्रद्धालु 104 वाहनों से रवाना हुए हैं।

वहीं बालटाल आधार शिविर के लिए 2346 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में सवार होकर रविवार सुबह भेजे गए हैं। तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के चेयरमैन एवं उप राज्यपाल के मुताबिक राजभवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अपने काम में जुटा हुआ है। बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अळग हितधारकों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

नियंत्रण कक्ष के संचालन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार करने और आध्यात्मिक यात्रा को सुखमय बनाने के लिए सर्वोत्तम कदम उठाए गए हैं।

वहीं उप राज्यपाल ने कतार प्रबंधन, सुरक्षाकर्मियों, महिला कांस्टेबलों की तैनाती, पवित्र गुफा के निचले क्षेत्र में लंगर के बारे में पूरी जानकारी ली। वहीं उन्होंने सुरक्षाबलों के संचालन, रेलिंग और हेली सेवाओं की स्थापना के बारे में गहनता से जानकारी ली, और टीम के कार्यों की सराहना की। इस दौरान बोर्ड के सीईओ मंदीप कुमार भंडारी, एसएएसबी के अतिरिक्त सीईओ राहुल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK