छत्तीसगढ़ : प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तीन दिन 7, 8, 9 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है।

Published by
WEB DESK

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तीन दिन 7, 8, 9 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की रविवार 16 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

विभागीय जानकारी के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं वनवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाता है।

इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते है। छत्तीसगढ़ राज्य में 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति, वर्ग, समूह अंतर्गत 121 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Share
Leave a Comment

Recent News