अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किस तरह समाज में विकृति और अश्लीलता फैलाई जा रही है, उसे दर्शाया गया है। अब ये सांस्कृतिक योद्धा ओटीटी मंच पर मौजूद अश्लील सामग्री के विरुद्ध कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ेंगे।
गत दिनों जून में ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सात सांस्कृतिक योद्धाओं को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में एक सज्जन हैं प्रख्यात अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन। इन सभी को सम्मानस्वरूप 1,00,000 रु. की राशि भेंट की गई। इन्हें यह सम्मान भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘सेव कल्चर, सेव इंडिया मिशन’ ने किया था। इसके संस्थापक हैं प्रख्यात पत्रकार उदय माहुरकर।
कार्यक्रम में ‘सेव कल्चर, सेव इंडिया मिशन’ द्वारा बनाई गई एक लघु फिल्म ‘कृपया ध्यान दें’ का प्रदर्शन भी हुआ। इस फिल्म में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किस तरह समाज में विकृति और अश्लीलता फैलाई जा रही है, उसे दर्शाया गया है। अब ये सांस्कृतिक योद्धा ओटीटी मंच पर मौजूद अश्लील सामग्री के विरुद्ध कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ेंगे।
टिप्पणियाँ