अमृतसर। गत माह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत से खालिस्तान समर्थक तिलमिलाये हुए दिख रहे हैं। खालिस्तानी समर्थक दल खालसा ने शनिवार को अमृतसर में रोष मार्च निकाला और खालिस्तान के भद्दे नारे लगाए। कनाडा में मारे गए सिख फॉर जस्टिस के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पाठ का आज स्वर्ण मंदिर में भोग डाला गया। जिसके बाद गर्म ख्याली संगठन दल खालसा ने रॉ ऑफिस तक मार्च निकालना शुरू कर दिया। दूसरी ओर आतंकियों की मौत से डरकर भूमिगत हुए आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गीदड़ भभकी दी है कि निज्जर की मौत के विरोध में 8 जुलाई को विदेश में भारतीय दूतावासों को घेरा जाएगा।
अमृतसर में प्रदर्शन के दौरान जहां खालिस्तान के भद्दे नारे लगाए जा रहे थे वहीं प्रदर्शनकारियों ने निज्जर के पोस्टर पकड़ रखे थे। पुलिस ने टाउन हॉल के पास बैरिकेडिंग कर दी और पुलिस की गाड़ियां लगा रास्ता बंद कर दिया। विरासती मार्ग पर दल खालसा समर्थकों को रोक लिया। दल खालसा समर्थकों ने कुछ दिन पहले ही आतंकी निज्जर की हत्या के विरोध में रॉ के ऑफिस को घेरने की घोषणा कर दी थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निज्जर की हत्या रॉ ने करवाई है। ज्ञात रहे कि निज्जर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 बंदूकधारियों ने गोली मारी थी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था। वह गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी।
दूसरी ओर विदेश में छिप कर बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। कुछ दिन शांत बैठने के बाद पन्नू ने अपना एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में 8 जुलाई को विश्व भर में भारतीय दूतावासों के बाहर रैलियां करने जा रहा है। बता दें कि हरदीप निज्जर सिख्स फार जस्टिस का अहम सदस्य था। निज्जर की हत्या के बाद पन्नू को भारी नुकसान हुआ है। पन्नू हत्या का जिम्मेदार भारतीय खुफिया एजेंसियों को ठहरा रहा है और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धमकियां दे रहा है।
टिप्पणियाँ