भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गाय के साथ कुकर्म की घटना के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त एक्शन में हैं। उन्होंने आरोपियों को जहां पकड़ने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, वहीं कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा है कि इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी कार्रवाई करेंगे की यह नजीर बनेगी।
गृहमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, ”सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। भोपाल में वायरल वीडियो में गाय माता के साथ कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है। हनुमान गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ IPC की धारा 377 में केस दर्ज किया गया। पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी।”
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है।
भोपाल में वायरल वीडियो में गाय माता के साथ कुकृत्य बहुत ही निंदनीय है।
हनुमान गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ IPC की धारा 377 में केस दर्ज किया गया।
पूरे मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी। pic.twitter.com/LRI7A3o8OH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2023
बतादें, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बकरीद के दिन भोपाल में एक समुदाय विशेष का अज्ञात व्यक्ति जोकि टोपी पहने हुए वीडियो में नजर आ रहा है, वह गाय के साथ घिनौना कृत्य (दुष्कर्म) करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद से हिन्दू संगठनों, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल में खासी नाराजगी है, आक्रोशित लोगों ने वीडियो में नजर आ रहे धर्म विशेष के व्यक्ति के खिलाफ मंगलवारा थाने का घेराव कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं वीडियों में नजर आ रहा गाय माता के साथ जालीदार टोपी पहने ये अज्ञात शख्स कौन है अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन घटना के बाद जिसकी गाय के साथ यह अनैतिक कृत्य किया गया, वह हिन्दू संगठनों के साथ गुरुवार को पुलिस थाने गया और उसने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
अपने शिकायती आवेदन में प्रकाश यादव पुत्र भागचंद यादव, निवासी मंगलवारा भोपाल की ओर से पुलिस को बताया गया कि बीती रात साढ़े तीन बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति उसकी गाय के पास आया और उसने गलत अप्राकृतिक कार्य किया। जिसका कि वीडियो वहां चुपचाप से एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सुबह उसने मुझे दिखाया, जिसके बाद मैं इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं। वहीं शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मंगलवारा पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला हनुमानगंज इलाके का होने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए हनुमानगंज थाने को फाइल भेज दी है।
इस संबंध में जब गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम से कानूनी पक्ष से साथ अज्ञात अपराधी को लेकर गहराई से पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि ”अब इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या होगी और इससे ज्यादा दुखद प्रसंग क्या होगा ? ये हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां कई चीजों के बारे में मान्यताएं और धारणाएं अलग हैं। जैसे हम धरती को माता कहते हैं, इसी तरह से गाय को हम माता कहते हैं और उसके साथ कुकृत्य ही कहूंगा मैं । ये जो वीडिया सामने आया है, उससे मन दुखी है और आहत भी है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। इसे, हनुमान गंज थाने में 377 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है लेकिन इतना जरूर हूं कि 24 घंटे के अंदर गिरफ्त में होगा, और इसकी ऐसी नजीर बनाएंगे कि दोबारा कोई इस तरह के कुकृत्य का सोचेगा भी नहीं ।
वहीं इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, विहिप के मध्य भारत मीडिया प्रमुख जितेंद्र चौहान ने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को मां मानकर पूजा जाता है, उसे प्राय: सभी हिन्दू जन श्रद्धा और सम्मान से देखते हैं। ऐसे में ऐसी हरकतों से बहुसंख्यक हिन्दू समाज के आत्मसम्मान को बार-बार चोट पहुंचाने के मामले लगातार अलग-अलग रूप में पिछले कुछ समय से सामने आ रहे हैं। इस घिनौनी हरकत के सामने आने के बाद हिन्दू संगठन खासकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल में खासी नाराजगी है ।
उन्होंने कहा कि विहिप जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती है। इस तरह का घिनोना कृत्य कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। पिछले कई दिनों से हिन्दू समाज को नीचा दिखाने और लांक्षित करने के अनेक प्रकरण सामने आ रहे हैं, लेकिन जो इस तरह कानून को हाथ में ले रहे हैं, वे समझ ले कि ज्यादा दिनों तक बचकर नहीं रह पाएंगे।
टिप्पणियाँ