सॉफ़्टवेयर अपडेट आपके हित में हैं। उन्हें जारी ही इसलिए किया जाता है कि आपको सुरक्षित रखा जा सके, आपकी निजता को बचाया जा सके और इस बीच तकनीकी क्षेत्र में जो नवाचार हुआ है, उसे नये फीचर्स के रूप में आप तक पहुंचाया जा सके। कई मौकों पर इन अपडेट्स को लागू न करना आपके लिए परेशानी ही नहीं बल्कि समस्या भी पैदा कर सकता है।
भले ही कंप्यूटर हो या फिर स्मार्टफोन, अधिकांश लोगों के मन में एक बात झुंझलाहट पैदा करती है, वह है बार-बार आने वाली यह सूचना कि अपना सॉफ़्टवेयर अपडेट कीजिए। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो इस सूचना को अनदेखा करते हुए बंद कर देते हैं और दूसरे काम में लग जाते हैं?
असल में सॉफ़्टवेयर अपडेट आपके हित में हैं। उन्हें जारी ही इसलिए किया जाता है कि आपको सुरक्षित रखा जा सके, आपकी निजता को बचाया जा सके और इस बीच तकनीकी क्षेत्र में जो नवाचार हुआ है, उसे नये फीचर्स के रूप में आप तक पहुंचाया जा सके। कई मौकों पर इन अपडेट्स को लागू न करना आपके लिए परेशानी ही नहीं बल्कि समस्या भी पैदा कर सकता है।
विंडोज अपडेट से अधिकांश लोग परिचित हैं। एंड्रोइड के सिस्टम अपडेट को भी आप जानते ही हैं। मोटे तौर पर तीन तरह के सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किये जाते हैं- सुरक्षा अपडेट, कार्यक्षमता अपडेट और फीचर अपडेट। तीनों ही आपके लिए उपयोगी हैं और एक अपडेट में तीनों का ही थोड़ा-थोड़ा हिस्सा हो सकता है। विंडोज के मुख्य अपडेट हर छह महीने में जारी होते हैं तो एंड्रोइड के एक साल में। लेकिन इस दौरान कई छोटे-छोटे अपडेट भी जारी होते रहते हैं और कुछ अपडेट आपके उपकरण के निर्माताओं की ओर से भी जारी किये जा सकते हैं।
विंडोज मैक, एंड्रोइड और आईओएस आदि में समय-समय पर विविध फॉण्ट जोड़ दिये जाते हैं, जाहिर है कि वे भी अपडेट्स के जरिये ही आप तक पहुंचते हैं। जब आपने उपकरण खरीदा था, उस दौर के सॉफ्टवेयर में जो क्षमताएं थीं, वे आज के मुकाबले सीमित थीं। अपडेट आपको वर्तमान के साथ ‘अपडेट’ रखता है।
अब दो दिलचस्प उदाहरण देखिए। एक तकनीकी सेमिनार के दौरान मुझसे सवाल किया गया कि कंप्यूटर के भीतर ही ऐसी सुविधा आसानी से क्यों नहीं दे दी जाती कि हम रोमन लिपि में टाइप करते हुए हिंदी में टेक्स्ट प्राप्त कर सकें? मैंने उनसे कहा कि विंडोज 10 और विंडोज 11 दोनों में ही ‘हिंदी फोनेटिक’ के नाम से एक कीबोर्ड अनुप्रयोग उपलब्ध है, जो यही काम करता है।
उन्होंने कहा कि मेरे विंडोज 10 में तो ऐसा कुछ नहीं है। मेरा उत्तर था कि तब आपने कई वर्षों से अपने विंडोज सिस्टम को अपडेट नहीं किया है। सन् 2019 के मई माह में जो विंडोज अपडेट जारी किया गया था, उसमें दस भारतीय भाषाओं में फोनेटिक कीबोर्ड शामिल किये गये थे। अगर आपने पिछले चार साल में विंडोज को अपडेट नहीं किया है तो वह आपके कंप्यूटर में नहीं होंगे।
एक अन्य उदाहरण यह कि विंडोज मैक, एंड्रोइड और आईओएस आदि में समय-समय पर विविध फॉण्ट जोड़ दिये जाते हैं, जाहिर है कि वे भी अपडेट्स के जरिये ही आप तक पहुंचते हैं। जब आपने उपकरण खरीदा था, उस दौर के सॉफ्टवेयर में जो क्षमताएं थीं, वे आज के मुकाबले सीमित थीं। अपडेट आपको वर्तमान के साथ ‘अपडेट’ रखता है।
हाल ही में किसी ने कहा कि संस्कृत में काम करने के लिए हम ऐसे देवनागरी फॉण्ट्स का प्रयोग क्यों करें जिन्हें इस तरह बनाया गया है कि वे नागरी का प्रयोग करने वाली अनेक भाषाओं पर लागू हों। ऐसा फॉण्ट क्यों नहीं जिसमें संस्कृत के ही विशिष्ट चिह्न शामिल हों? सवाल जायज था और पूछने वाले महाशय की चिंता भी।
मैंने कहा कि बहुत वर्ष पहले, यानी 2015 में विंडोज के अपडेट के साथ ‘संस्कृत टेक्स्ट’ नामक फॉण्ट जारी किया गया था, जो यही करता है। लगता है कि आप तब से विंडोज अपडेट्स को नकारते चले आ रहे हैं।
अगली बार जब भी अपडेट के लिए कोई पॉप अप विंडो या संदेश बॉक्स उभरे, इस बात को याद रखें कि यह आपके फायदे ही लिए जारी किया गया है।
(लेखक माइक्रोसॉफ़्ट में निदेशक- भारतीय भाषाएं
और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं)।
टिप्पणियाँ