केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत के संबंध पाकिस्तान के साथ क्यों सामान्य नहीं हो सकते हैं। एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि ”हम आतंकवाद को सामान्य नहीं होने दे सकते, हम उसे पाकिस्तान के साथ चर्चा का आधार नहीं बनने दे सकते।” विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से आतंकवाद की नीति के रहते हुए सामान्य संबंध होना असंभव है।
‘हमारे रिश्ते रूस के साथ बेहतर’
वहीं विदेश मंत्री ने भारत और रूस के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि तमाम असामान्य हालात के बीच दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ हमारे रिश्ते सिर्फ रक्षा क्षेत्र यानी सैन्य उपकरणों की खरीददारी तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे संबंधों के आर्थिक हिस्से भी संवरें हैं।
‘आज भी सीमा पर स्थिति असामान्य’
एस जयशंकर ने चीन और भारत के संबंधों पर प्रखरता से अपनी बात रखी और कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध काफी कठिन रहे हैं। चीन हमारा एक बड़ा पड़ोसी है, लेकिन कोई भी संबंध उच्चस्तर की पारस्परिकता पर आधारित होता है।
‘दोनों देश एक-दूसरे की भलाई का सम्मान करें’
विदेश मंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे की भलाई का सम्मान करें और जो हमारे बीच समझौतों हुए उनका पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहरहाल सीमा की स्थिति आज भी सामान्य नहीं है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज की दुनिया ध्रुवीकृत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर बहुत ज्यादा चुनौतियां हैं। फिलहाल अमेरिका के साथ भारत के संबंध अच्छे हैं।
टिप्पणियाँ