ऋषिकेश : जो काम सरकार ने कुंभ के दौरान गंगा नगरी में नहीं किए होंगे वो धार्मिक सेवा कार्य सरकार ने G 20 की बैठक में आए मेहमानों की वजह से पूरे हो गए। बीस देशों के आए मेहमानों की आवभगत में गंगा का त्रिवेणी घाट को नया रूप रंग तो दिया ही गया साथ ही साथ त्रिवेणी घाट तक आने वाली सड़क और वहां मौजूद दुकानों का रूप रंग भी बदल गया।
ऋषिकेश में सबसे बड़ा काम दो मंदिरों की कायापलट होने की बात कही जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि प्रभु श्रीराम की आस्था से जुड़ा श्रीरघुनाथ मंदिर जो की बदहाल हालत में था उसको नए सिरे से उसका निर्माण हो गया है, इसी तरह से हनुमान मंदिर और काली मंदिर को भी सजाया संवारा गया है। ऐसा बताया गया है कि श्रीरघुनाथ मंदिर तो सदियों पुराना है और उसके प्रांगण में ऋषि कुंड भी है ।
G 20 की बैठक में शामिल होने आए डेलीगेट्स भी इन्हीं मंदिरों के आगे से होकर निकले। पूरे बाजार में रौनक देखते ही बनती थी। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहां की व्यवस्था से गदगद नजर आए और उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट की सजावट से हम सभी को एक शांति और सकून का अनुभव हो रहा है।
G 20 बैठक में आए मेहमानों ने कल त्रिवेणी घाट गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व त्रिवेणी घाट की मूर्तियों को नए सिरे से सजाया संवारा गया उनमें लाइटिंग की शानदार व्यवस्था की गई और आरती आयोजन स्थल पर पक्के मंच बना दिए गए हैं और रोज आने वाले पर्यटकों के बैठकर आरती देखने के लिए भीं स्थान बना दिए गए है।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि जी20 की बैठक में आए मेहमानों के लिए ऋषिकेश को संवारा गया है लेकिन साथ ही साथ यहां जो भी काम करवाए गए है वो गंगा नगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मद्देनजर रख कर बनाए गए है इससे लाखो तीर्थ यात्रियों को फायदा मिलेगा।
टिप्पणियाँ