दिल्ली: औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया गया

पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया था। इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ किया गया

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया है। पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीएमसी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम लेन’ करने पर नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा रखा गया। परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन’ करने को मंजूरी दे दी।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि औरंगजेब के नाम पर तो पहले ही यहां पर कोई सड़क नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अब हमने बदलाव कर दिया है। औरंगजेब लेन को अब लोग एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जानेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही गृह मंत्रालय को सूचित किया जाएगा। भारत सरकार, डाक एवं तार विभाग, भारत सरकार राज नामकरण प्राधिकरण, दिल्ली सरकार और विभाग भी परिषद के कार्य वक्त की पुष्टि की प्रत्याशा में आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था। वहीं इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया था।

Share
Leave a Comment