मंदसौर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुछ दिनों पहले एक हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक से शादी की थी। इस पर पिता ने जीवित रहते उसका पिंडदान किया था। अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया तो पिता ने उसे जीवित रहते कफन ओढ़ाया। पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी अब उनके लिये मर गई है।
दरअसल, मुस्लिम युवक साहिल मंसूरी से प्रेम विवाह करने वाली हिंदू युवती मंदसौर के नाहरगढ़ थाने में बयान दर्ज कराने पहुंची थी। इसी दौरान वहां युवती के पिता और अन्य परिजन भी पहुंच गए। सभी ने उसे समझाकर घर चलने को कहा, लेकिन युवती ने इससे मना कर दिया। उसने मुस्लिम युवक के साथ रहने की बात कही। इस पर पिता ने थाने में ही बेटी पर कफन डाल दिया और माला पहनाकर कहा कि आज से हमारे लिए मर गई।
घटना रविवार की है, लेकिन सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है। उन्होंने नाहरगढ़ थाने के एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है। यहां रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था। रविवार को युवती के बयान हुए और इसी दौरान उसके परिजन भी थाने पहुंचे थे।
युवती एक ही बात पर अड़ी रही कि पति के साथ ही रहूंगी। पुलिस के मुताबिक परिजनों को बेटी के मुस्लिम युवक से शादी करने पर ऐतराज था। उन्होंने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने एक बार फिर उसे समझाया। सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई भी दी। घर वापस लौटने के लिए बहुत मनाया, लेकिन वह परिवार के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। युवती ने अपने पति साहिल मंसूरी निवासी संजीत नाका मंदसौर के साथ ही रहने की बात कही। उसने कहा कि मैंने साहिल से प्रेम विवाह कर उसका मजहब अपना लिया है। अब मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं।
जब समझाने के बाद भी बेटी नहीं मानी तो निराश होकर पिता ने कहा कि आज से बेटी हमारे लिए मर गई। युवती के बयान से निराश पिता ने थाने में ही बेटी को सफेद कपड़ा ओढ़ा दिया। उसे माला पहनाकर पिता ने कहा कि आज से बेटी हमारे लिए मर चुकी है। इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई। थाने में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाया था, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ