पड़ोसी इस्लामी देश पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति आएदिन दयनीय होती जा रही है। शायद ही कोई दिन जाता है जब वहां किसी महिला पर अत्याचार या बच्चे को मारने की किसी घटना का पता न चलता हो। एक आंकड़ा बताता है कि बीते 4 महीने में इस्लामी देश में एक ही सूबे में महिलाओं और बच्चों पर हिंसा होने की 900 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
पड़ोसी देश के सिंध सूबे में महिलाओं और बच्चों पर हिंसा के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं और ये तो अभी बीते चार माह के ही हैं। यह रिपोर्ट वहां कार्यरत सामाजिक विकास संगठन ने पेश की है। रिपोर्ट बताती है कि आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है और इसके पीछे तर्क यह है कि पाकिस्तान ऐसा देश है जहां की पुलिस बदनाम है और लोग भी बहुत से मामले सामाजिक वजहों से दर्ज नहीं कराते हैं।
इसी रिपोर्ट में लिखा है कि गत पहली जनवरी से 30 अप्रैल के दौरान पाकिस्तान में 771 मामले सिर्फ महिलाओं के विरुद्ध हुई हिंसा के हैं। इनमें 529 मामले अगवा किए जाने को लेकर दर्ज हुए हैं। पारिवारिक हिंसा को लेकर कुल 119 मामले संज्ञान में आए हैं। इसके अलावा 56 मामले यौनाचार तथा 37 ‘ऑनर किलिंग’ से जुड़े हैं। सिंध सूबे के अंतर्गत कराची मध्य, हैदराबाद तथा कियामारी ऐसे जिले हैं जहां महिलाओं को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया गया है।
पहली जनवरी से 30 अप्रैल के दौरान पाकिस्तान में 771 मामले सिर्फ महिलाओं के विरुद्ध हुई हिंसा के हैं। इनमें 529 मामले अगवा किए जाने को लेकर दर्ज हुए हैं। पारिवारिक हिंसा को लेकर कुल 119 मामले संज्ञान में आए हैं। इसके अलावा 56 मामले यौनाचार तथा 37 ‘ऑनर किलिंग’ से जुड़े हैं।
बीते चार माह में बच्चों के विरुद्ध हिंसा के 142 मामले दर्ज किए गए हैं। इनसे यौन शोषण के मामलों की संख्या 67 है। जबकि 41 मामले बच्चों के अपहरण से जुड़े हैं। बाल विवाह के 16 और बाल मजदूरी के 14 मामले संज्ञान में आए हैं। ये रिपोर्ट बताती है कि सरकार तथा अदालतें इन घटनाओं पर अविलम्ब ध्यान दें तो हालात सुधर सकते हैं नहीं तो पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों का भविष्य खुशहाल तो नहीं ही हो सकता।
इसी तरह पड़ोसी देश के सियालकोट जिले में नारोवाल में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया था जिसके लिए उसे फांसी की सजा दी गई थी। यह मामला जून 2022 में सामने आया था जब पीड़िता की मां ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या कर देने का मामला भी काफी उछला था। हालांकि उस घटना के आरोपी को अभी सजा नहीं हुई है, मामला
अदालत में है।
टिप्पणियाँ