अहमदाबाद। गुजरात में मानसून का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य के 125 तहसीलों में बारिश हुई। वहीं, 33 तहसीलों में 1 मिमी से 1 इंच तक बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश वलसाड जिले के उमरगाम में 6 इंच दर्ज की गई। अहमदाबाद के लोगों को भी गर्मी से निजात मिली है। यहां भी वातावरण में बदलाव आया और बारिश का दौर शुरू हो गया है।
सोमवार सुबह से ही अहमदाबाद का मौसम पलटा और बरसात का माहौल बन गया। वातावरण में आई ठंडक से पिछले कुछ दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को सुकून मिला। राज्य में रविवार से विधिवत मानसून का आगमन हो चुका है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक राज्य में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
राज्य के आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा वलसाड जिले के उमरगाम में 6 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा भावनगर के घोघा में 3 इंच, भरूच, सुरेन्द्रनगर के सायला और राजकोट के धोराजी में 2-2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा अमरेली, जूनागढ़ के भेंसाण, गिर सोमनाथ के वेरावल, भावनगर, सूरत के मांगरोल, भरूच के वागरा, वलसाड के वापी में 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा गिर सोमनाथ के गिर गढ्डा, सूत्रापाडा और कोडिनार, भरूच के अंकलेश्वर, बोटाद, राजकोट के गोंडल, भावनगर के सिहोर, जूनागढ शहर और तहसील में डेढ़ इंच बारिश हुई। राजकोट, अमरेली के बाबरा और अरवल्ली के मोडासा में 1 इंच से अधिक बारिश हुई।
राज्य में सोमवार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दक्षिण गुजरात के सूरत समेत राज्य के 33 तहसीलों में जमकर बारिश हुई। इसमें सर्वाधिक बारिश राजकोट के जेतपुर में एक इंच हुई। इसके अलावा पोरबंदर के कुतियाणा, वलसाड के वापी और सूरत में एक इंच तक बारिश हुई। इसके अलावा जूनागढ़ के भेंसाण में 17 मिमी, राजकोट के धोराजी और वलसाड के उमरगा में सोमवार सुबह 15-15 मिमी बारिश हुई। पोरबंदर, नवसारी के गणदेवी, वलसाड के पारडी और देवभूमि द्वारका के भाणवड में 14-14 मिमी बारिश हुई। वलसाड के कपराडा में 12 मिमी बारिश हुई। जूनागढ़ के मालिया हाटीना में 9 मिमी बारिश हुई। जूनागढ़ के वंथल और अमरेली के बगसरा में 8-8 मिमी बारिश हुई। पोरबंदर के राणावाव और जूनागढ के मांगरोल में 7-7 मिमी बारिश हुई। जूनागढ़ तहसील और शहर समेत गिर सोमनाथ के पाटण वेरावल में 5-5 मिमी बारिश हुई। जूनागढ़ के माणावदर-केशोद और सूरत के कामरजे में 4-4 मिमी बारिश हुई। अमरेली के राजुला और वलसाड में 3-3 मिमी बारिश हुई।
टिप्पणियाँ