मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. वीरेन सिंह ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें हिंसा प्रभावित राज्य के हालात से अवगत कराया। इस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में पिछले सप्ताह केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से मणिपुर में हिंसा पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है। साथ ही गौर करने वाला विषय है कि 13 जून के बाद राज्य में हिंसा के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।
Called on Hon’ble Union Home Minister, Shri @AmitShah Ji in New Delhi today and briefed about the evolving situation on the ground in Manipur. Under Amit Shah Ji’s close supervision, the State and Central Govt have been able to control the violence to a great extent in the past… pic.twitter.com/Rz4qToLDni
— N. Biren Singh (@NBirenSingh) June 25, 2023
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इसके अलावा अमित शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर में प्रत्येक हितधारकों से सहयोग भी मांगा है कि राज्य में शांति बनी रहे।
मुलाकात के दौरान राज्यसभा सदस्य महाराजा सनाजाओबा लीशेम्बा, विधानसभा अध्यक्ष ठा. सत्यब्रत सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ