उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम बेहद खराब रहने वाला है। मानसून सक्रिय होने की सूचना के बाद मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। जिसके बाद सभी जिला अधिकारियों ने एसडीआरएफ को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
भारी वर्षा की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह अचानक सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रुम पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ आपदा की बैठक लेने के बाद कहा कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लिहाजा हमने आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और जिला प्रशासन को तालमेल से काम करने को कहा है और सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने कहा मानसून के दौरान आपदा नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखा जाता है। हम भी समय-समय पर इस पर ध्यान देते हैं। इस बार गर्मी भी अधिक पड़ी है। पहाड़ों में सूखापन था और अब तेज, भारी बारिश की वजह से प्राकृतिक आपदा की संभावना को देखते हुए हमारी बचाव एजेंसियां सक्रिय रहें इस ओर ध्यान दिया गया है।
सीएम ने कहा कि मौसम खराब होने की संभावना की चेतावनी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा चल रही है, तीर्थ यात्री भी जब भी यात्रा पर निकलें तो स्थानीय लोगों से बातचीत कर मौसम के हालात देखकर ही आगे बढ़ें।
टिप्पणियाँ