घर वापसी : जशपुर में 183 लोगों ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने घर वापसी करके सनातन धर्म अपनाया है। पत्थलगांव में बुधवार को बागबाहर क्षेत्र के रहने वाले 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी हुई। इस दौरान जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने उनके पैर धोकर मूल धर्म में वापसी कराई।

जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में मतांतरण कराए जाने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। यहां वनवासियों को प्रलोभन देकर उनका कन्वर्जन कराया जाता रहा है। राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि जशपुर जिले में तेजी से कन्वर्जन की घटना बढ़ी है, जो अनुचित है। मुझे यहां लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आए दिन कन्वर्जन कराने में कुछ ईसाई पंथ के लोग लगे हुए हैं। आज 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराई कराई गई है।

राजकुमार जूदेव ने यह भी कहा कि हमारे भोले-भाले वनवासियों को बरगलाकर उनका कन्वर्जन कराया जाता है। कन्वर्जन कराने वालों के इन कृत्यों को देखकर हम चुप नहीं रह सकते। ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम तैयार हो गए हैं। अपने कृत्यों से वे बाज आ जाएं।

Share
Leave a Comment