देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने कहा कि सरकार प्रदेश मे सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के निजी मामलों में आरोप का जवाब पार्टी नहीं, बल्कि संबंधित व्यक्ति अथवा संस्थान दे सकता है और भाजपा निजी मामलों मे किसी की पैरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देहरादून हो या हरिद्वार अथवा पूरे प्रदेश में भाजपा का अतिक्रमण के खिलाफ रुख साफ है। किसी भी मामले में कानून अपना कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जा कर उत्तराखंड के सनातनी स्वरूप को बिगाड़ने की हर कोशिश को बीजेपी सरकार नाकाम करेगी।
भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश मे लव जिहाद और जमीन जिहाद के खिलाफ अभियान जोर-शोर से चल रहा है, सीएम इसे लेकर अपना संकल्प दोहरा चुके हैं। सरकारी भूमि से हर हाल में कब्जा हटाकर जमीन जिहाद को ध्वस्त किया जायेगा। भट्ट ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होता कि उसकी दृष्टि हर ओर होती और वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करता। कांग्रेस के एकतरफा व्यक्तिगत आरोपों से तो यही स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें अवैध धार्मिक व अन्य अतिक्रमणों पर कठोरतम कार्रवाही से बहुत पीड़ा हो रही है । तभी वह सरकार द्वारा की जा रही कड़ी ऐतिहासिक कार्रवाई से ध्यान भटकाने के लिए तमाम व्यक्तिगत प्रकरणों की अपुष्ट जानकारी पर राजनीतिक बयानबाजी करने पर उतर आए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों मे भाजपा का दामन पाक साफ है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा कहने का साहस नहीं है। माफिया की कठपुतली रही कांग्रेसी सरकारें देश और राज्य देख चुका है। शराब, खनन और भू माफियाओं को सरंक्षण देने वाले बेहतर होता कि अपनी कारगुजारियों को स्वीकार करते, जबकि जनता उन्हें इसके लिए दंडित कर चुकी है। कांग्रेस काल में ही सर्वाधिक सरकारी जमीनों को लुटाया गया था और इसमे उसका तुष्टिकरण का खेल भी था।
उन्होंने कहा कि जहां तक भाजपा का सवाल है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने काल खंड और दलगत भावना को देखे निर्णय लिए और विधान सभा अथवा भर्ती मामलों की जांच कर नैतिक साहस दिखाया और पारदर्शिता का उदाहरण पेश किया। देश और राज्य मे भ्रष्टाचार की जननी रही कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेवान मे झांकने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ