लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने इनामी गो तस्कर को प्रयागराज में गिरफ्तार किया है. गोतस्कर मोहम्मद अनीस दो साल से फरार था. फरारी के दौरान वह मुंबई में टैक्सी चला रहा था. बकरीद के मौके पर वह प्रतापगढ़ जाने के लिए प्रयागराज जनपद के छ्विकी रेलवे स्टेशन पर उतरा था. उसी दौरान एसटीफ़ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ को सूचना मिली कि थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ का वांछित गैंगस्टर व 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित आरोपी मुम्बई से आकर छिवकी स्टेशन पर उतरा है और वहां से प्रतापगढ़ जनपद स्थित अपने गांव जाने वाला है. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची. मुखबिर की निशानदेही पर मो. अनीस को गिरफ्तार कर लिया गया.
मो. अनीस ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार वालों के साथ गोकशी व गोमांस की तस्करी का काम करता है. वर्ष 2020 में थाना मान्धाता, में गोकशी के मुकदमे में अपने पिता व भाई के साथ जेल गया था. इसके अतिरिक्त थाना रानीगंज में भी उसके विरूद्ध गोकशी का मुकदमा दर्ज है. जेल से छूटने के बाद उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी तभी से पुलिस से बचने के लिए वह मुंबई भाग गया था. वहां पुलिस से बच-बचाकर टैक्सी चलाने लगा और मुंबई में ही लगभग 2 वर्ष तक छिपा रहा. गैंगस्टर एक्ट के उक्त मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार भी घोषित था. उसी समय से वह पुलिस से बचता रहा था किन्तु बकरीद मनाने वह अपने घर जा रहा था कि एसटीएफ द्वारा पकड़ लिया गया.
टिप्पणियाँ