4 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा और सुविधा को लेकर काशी विश्वनाथ धाम तमाम योजनाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। सावन माह में करोड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में आते हैं। काशी विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट सावन में दो हजार का मिलेगा, वर्तमान में इसकी कीमत पांच सौ रुपए है। सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 750 रुपए और सावन के सोमवार को विशेष श्रृंगार के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे। विश्वनाथ मंदिर न्यास में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 4 जुलाई से 31 अगस्त तक व्यवस्था लागू रहेगी।
अधिमास के कारण इस बार सावन दो माह का होगा और इसमें आठ सोमवार पड़ेंगे। आठों सोमवार को बाबा का अलग – अलग रूपों में दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सके और आरती में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन और कुछ आरतियों के रेट में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
आम दिनों में मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए का टिकट लेना होता है, लेकिन सावन के महीने में मंगला आरती में शामिल होने के लिए अब 1000 और सावन के सोमवार को 2000 रुपए का टिकट श्रद्धालुओं को लेना पड़ेगा। मध्याह्न भोग आरती, सप्तऋषि आरती और भोग आरती शामिल होने के लिए 300 रुपए का टिकट बढ़ाकर सावन महीने में 500 रुपए कर दिया गया है। आम दिनों में रुद्राभिषेक (1 शास्त्री ) का 450 रुपए देना होता है, जो सावन महीने में बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया गया है। रुद्राभिषेक ( 5 शास्त्री) 1380 रुपए से बढ़ाकर सावन में 2100 रुपए और सावन के सोमवार को 3000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा श्रावण में सन्यासी भोग के लिए सावन महीने में 4500 रुपए और सावन के सोमवार को 7500 रुपए देने होंगे। वही श्रावण मास में विशेष श्रृंगार का 20 हजार देना होगा।
टिप्पणियाँ