इस वर्ष महादेव का अतिप्रिय माह सावन 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है। 4 जुलाई से शुरू होकर ये माह 31 अगस्त को समाप्त होगा। अधिमास होने की वजह से सावन महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में प्रतिदिन तीन से चार गुना वृद्धि का अनुमान है। बाबा के भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर प्रशासन तैयारी भी कर रहा है। काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट पर होगा। मंदिर के सभी द्वार पर भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा से होगा।
धाम परिसर में बारिश और धूप से बचने के लिए जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए धाम परिसर को सजाया जा रहा है। चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह में श्रद्धालुओं की सुविधा – सुरक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। जून माह में प्रतिदिन औसतन एक लाख के करीब श्रद्धालु आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को संख्या करीब डेढ़ लाख के करीब पहुंच जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं के लिए टेंट, मीटिंग, कूलर, पंखे और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि का अनुमान है। विश्वनाथ धाम बनने के बाद लोगों में काफी उत्साह है। एक जुलाई से मंदिर में सावन की व्यवस्थाओं को प्रभावी कर दिया जाएगा। मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा। मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी। स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद को साथ रहेंगी।
टिप्पणियाँ