IRCTC की वेबसाइट हैक करने वाले हामिद अशरफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1.08 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई कुर्क

Published by
Masummba Chaurasia

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हामिद अशरफ ने भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट को हैक किया था।

अवैध तरीके से खरीदी संपत्ति भी हुई कुर्क
माफिया हामिद अशरफ की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली और कृष्ण मोहन यादव ने टीम के साथ पहुंचकर की है। पुलिस के मुताबिक, जिला प्रशासन ने माफिया हामिद अशरफ की हर उस संपत्ति को कुर्क किया गया है, जो उसने अवैध तरीके से अपने अलग-अलग रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थी।

खाते सीज करने के लिए बैंक को लिखी चिट्ठी
पुलिस ने बताया कि जब मामले की जांच शुरू हुई, तो पता चला कि माफिया हामिद अशरफ की कुल 1.08 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं बैंक को एक चिट्ठी भी लिखी गई है, जिसमें हामिद के एचडीएफसी बैंक, घनसवली, नवी मुंबई के बैंक खाते को सीज करने की कार्रवाई की बात कही गई है।

बता दें, हामिद अशरफ ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक किया था। जिसके आरोप में उसे सीबीआई ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ दिन बाद हामिद जमानत पर बाहर आ गया था, और अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए उसने एक बार फिर से रेलवे की वेबसाइट को हैक करके तत्काल टिकट बनाना शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर साल 2021 में उसके खिलाफ हरैया थाने में केस दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने हामिद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसकी संपत्ति पर प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है।

 

 

Share
Leave a Comment