शी जिनपिंग पर भड़के बाइडेन, तानाशाह करार दिया, बोले-ऐसी घटनाएं तानाशाहों के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात होती हैं

जो बाइडेन ने जिनपिंग को तानाशाह करार दिया है

Published by
WEB DESK

वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के रिश्तों में टकराव जारी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीनी राष्ट्रपति शी जिनिपंग से मुलाकात के अगले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन के राष्ट्रपति पर भड़क उठे। बाइडेन ने जिनपिंग को तानाशाह करार दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा के दौरान सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। एंटनी ब्लिंकन, शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करने वाले सबसे उच्च स्तर के अमेरिकी राजनयिक हैं। बीजिंग में शी के साथ ब्लिंकन की यह मुलाकात दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के प्रयासों का हिस्सा थी। इस मुलाकात के ठीक एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का सबूत दे दिया है।

ब्लिंकन व जिनपिंग की मुलाकात के ठीक एक दिन बाद मंगलवार की रात कैलिफोर्निया में एक शिलान्यास समारोह में बाइडेन ने कहा कि हाल ही में एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका में घुस गया था, जिसे अमेरिकी लड़ाकू जेट ने उसे मार गिराया था। बाइडन ने दावा किया कि इस गुब्बारे से जासूसी उपकरणों से भरे दो बक्से बरामद हुए थे। इसके बाद से शी जिनपिंग बहुत परेशान हो गए। जिनपिंग को तानाशाह करार देते हुए बाइडेन ने कहा कि ऐसी घटनाएं तानाशाहों के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात होती हैं।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment