हरिद्वार। हरिद्वार में ज्वालापुर थाने में गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ मुकदमे की चार्जशीट तैयार कर ली गई है। 1800 पेज की चार्जशीट बनाने में पुलिस को करीब डेढ़ साल का समय लग गया। 29 जनवरी 2022 को उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़े व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकाने के आरोप में यशपाल तोमर को नोएडा से गिरफ्तार किया था। उस पर जमीन कब्जाने, रंगदारी, धोखाधड़ी जालसाजी के 28 मामले दर्ज हैं।
एसटीएफ ने लगातार काम करके उसके खिलाफ चार्जशीट तैयार की है और इसमें उसके द्वारा गैर कानूनी तरीकों से संपत्तियों को बनाए जाने का भी जिक्र किया गया है। जानकारी के अनुसार उसके पास करीब तीन सौ करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसमें डेढ़ सौ करोड़ की हरिद्वार में ही है। जिन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क/ जब्त किया जा रहा है।
लड़कियों के जरिए हनी ट्रैप, यूपी पुलिस के अधिकारियों और स्थानीय गुंडों की मदद से यशपाल तोमर ने अरबों की संपत्ति जमा की है। उसका साथ देने वाले यूपी के चार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सिपाही भी सस्पेंड होकर जेल जा चुके हैं। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मूल रूप से बागपत थाना क्षेत्र के रहने वाले यशपाल तोमर उत्तराखंड के टॉप 10 भू-माफिया में सूचीबद्ध है, जिसकी चार्जशीट तैयार कर ली गई है। अगली तारीख में कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।
टिप्पणियाँ