मेरठ : बेगम पुल अब भारत माता चौक तो ईल्ज चौराहा माधव चौक के नाम से जाना जाएगा

देवबंद में भी आबकारी रोड का नाम सरदार पटेल मार्ग और गाड़ो वाले चौक का नाम सरदार भगत सिंह चौक कर दिया गया है।

Published by
विशेष संवाददाता

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के बाद निगम और पालिका परिषदों में ऐतिहासिक स्थलों के नामकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेरठ और देवबंद की पहली बैठक में ही इस आशय के प्रस्ताव पारित हो गए हैं।

मेरठ के महापौर हरिकांत आहलूवालिया ने बताया कि पुराने बेगम पुल चौराहे का नाम अब भारत माता चौक रखा गया है और इस चौराहे को नाम के अनुरूप ही सजाया संवारा जाएगा। साथ ही ईल्ज चौराहे का नया नाम माधव चौक किया गया है। वन्दे मातरम गान पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि बैठक की शुरुआत वंदे मातरम से ही होगी, जिन्हे आता है वो गाएंगे। जिन्हे नहीं आता है वो नहीं गाएं, किंतु उसके सम्मान में सभी खड़े जरूर होंगे।

देवबंद में भी मार्ग नामांतरण
देवबंद पालिका परिषद ने भी अपनी पहली बैठक में गाड़ो वाले चौक का नाम सरदार भगत सिंह चौक, आबकारी रोड का नाम सरदार पटेल मार्ग और मजनू रोड का नाम अशफाकउल्लाह खान रोड रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Share
Leave a Comment