इंडिगो ने 500 एयरबस प्लेन खरीदने के लिए एक बड़ी डील की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो बोर्ड की तरफ से 50 अरब डॉलर का एयरक्राफ्ट खरीदने की स्वीकृति दी गई है। जिसके बाद से इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है।
इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का दिया ऑर्डर
विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है, और इस ऑर्डर को लेकर इंडिगो एयरलाइन यह उम्मीद जता रही है कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच हो सकती है। बतादें, इंडिगो बोर्ड की ओर से इस बड़ी डील के लिए 50 अरब डॉलर के फंड को स्वीकृत किया गया है। वहीं वर्तमान में इंडिगो एयरलाइंस 300 से ज्यादा विमानों का संचालन कर रही है ।
2030 के बाद विमानों की डिलीवरी
500 विमानों का ये ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन की तरफ से किया गया अभी तक का सबसे बड़ा एकल विमान खरीद है।
ऑर्डर के बाद से एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई
एयरबस की तरफ से कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 A320 फैमिली विमानों का एक बड़ा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर वाणिज्यिक विमानन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है। इसके बाद से इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई है।
पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हुई डील
पेरिस एयर शो 2023 के दौरान इंडिगो के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया, इंडिगो के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक डॉ. वेंकटरमणी सुमंत्राण, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, एयरबस के सीईओ गुइलाउम फाउरी तथा एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और अंतरर्राष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शेरर ने ऐतिहासिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स के अनुसार, ये ऑर्डर भारत के विकास, A320 फैमिली और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास की दृढ़ता से पुष्टि करता है, वहीं एयरबस के चीफ कॉमर्शियल अधिकारी तथा अंतरराष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शायर ने कहा कि ये डील एयरबस और इंडिगो के संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा।
टिप्पणियाँ