अहमदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्षों पुरानी परंपरा निभाते हुए मंगलवार को आषाढ़ी दूज के दिन यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर मंगला आरती की। इसके बाद शाह ने अहमदाबाद में 73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।
आषाढ़ी दूज के शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद महानगरपालिका (एएमसी) के न्यू राणिप में तैयार किए गए उद्यान का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने जगतपुर में गोदरेज गार्डन सिटी के समीप रेलवे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया। बाद में क्रेडाई की ओर से विकसित किए गए पीपल्स पार्क का उद्घाटन और शाह ने बावला में त्रिमूर्ति हॉस्पिटल का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शाह ने बुधवार को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कार्य कर रहा है। लोग देश में हो रहे सकारात्मक बदलाव को अनुभव कर रहे हैं। देश के गांवों तक विकास काम को पहुंचाने में सफलता मिली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक हर्षदभाई पटेल, पूर्व विधायक अरविंदभाई पटेल, अहमदाबाद मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेशभाई बारोट, पार्षद तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ