तमिलनाडु में एक बार फिर सियासत गर्मा गई है, पुलिस ने बीजेपी के सचिव एसजी सूर्या को गिरफ्तार किया है। दरअसल शुक्रवार रात चेन्नई में मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस द्वारा बीजेपी राज्य सचिव को को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ ये कार्रवाई मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर ट्वीट करने को लेकर हुई है।
घटना के बाद से बीजेपी नेताओं में राज्य सरकार के प्रति खासी नाराजगी हैं। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है। मामले में तमिलनाडु बीजेपी चीफ के. अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी सिर्फ एक गलती रही, वो कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के बुरे और दोहरे मानकों को उजागर करना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा कि ये गिरफ्तारियां हमें रोक नहीं सकतीं। जनता तक सच को हम पहुंचाते रहेंगे।
एसजी सूर्या द्वारा लगाए गए आरोप में कहा गया कि एक कम्युनिस्ट पार्षद ने सफाईकर्मी को जबरन एक ऐसे नाले में उतार दिया, जो पूरी तरह से गंदगी और मल से भरा था। इस वजह से उसके शरीर में एलर्जी हो गई, और जब उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, तो इस दौरान उसकी मौत हो गई। एसजी सूर्या ने इस संबंध में सांसद वेंकटेशन को चिट्ठी लिखकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।
जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर किया था, जिसमें लिखा था कि आपकी अलगाववाद की नकली सियासत से उस नाले से भी ज्यादा बदबू आ रही है। एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त।
माना जा रहा है, कि इसी ट्वीट की वजह से उनके खिलाफ गिरफ्तारी की ये कार्रवाई हुई है।
टिप्पणियाँ