सहारनपुर। खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 506 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क करने का फैसला जिला प्रशासन ने ले लिया है। पुलिस-प्रशासन ने सहारनपुर शहर के साथ-साथ नोएडा, देहरादून में भी इकबाल की संपत्तियों को चिह्नित किया है। दो साल से यूपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हाजी इकबाल पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। वह भगोड़ा भी घोषित हो चुका है।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र निवासी हाजी इकबाल, उसके पुत्र अब्दुल वाजिद, जावेद, मोहम्मद अफजाल, अलीशान और उसका भाई पूर्व एमएलसी मोहम्मद अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, अवैध खनन, संपत्तियां कब्जाने, दुष्कर्म और जानलेवा हमला करने सहित 45 मामले दर्ज हैं। सीबीआई और ईडी अलग से मामलों की जांच कर रही है। हाजी इकबाल का भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और चारों बेटे इस वक्त जेल में हैं।
यूपी पुलिस-प्रशासन ने हाजी इकबाल के पासपोर्ट को रद्द करने के लिए भी पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में सूचना दी हुई है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इकबाल पुलिस-प्रशासन के शिकंजा कसने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस इस खबर की पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस दो साल से एक फरार, अभियुक्त को पकड़ भी नहीं पा रही है। इसलिए उस पर तरह-तरह के आरोप भी लगते रहे हैं।
टिप्पणियाँ