केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा को तीन माह के लिए और बढ़ा दी है। ऐसे लोग जिन्होंने पिछले 8-10 वर्षों में अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है, उनके लिए यह अच्छा मौका है। वह जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड के डॉक्यूमेंट अपडेट करवा लें। दरअसल, पहले यूआईडीएआई की ओर से फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब लोग 14 सितंबर तक आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ आदि अपडेट करा सकेंगे।
खुद से मुफ्त में करें अपडेट
अगर आप खुद से अपना आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा। आप अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं और वहां आधार अपडेट का विकल्प चुनें। फिर वहां मांगी गई जानकारी को आपको भरना होगा। वहीं, अगर आप सीएससी केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो उसके लिए आपको 25 रुपये का चार्ज देना होगा।
मोबाइल नंबर अनिवार्य
यूआईडीएआई के अनुसार आधार कार्ड में पता, नाम, फोटो आदि जानकारी अपडेट की जा सकती है, लेकिन इसके लिए यूजर्स के पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसके बाद ही आप आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ