जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट संदेश में इसकी पुष्टि की है।
एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट में कहा-‘कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकी मारे गए। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।’ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए जारी अभियान में यह कामयाबी सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली है।
जानकारी के मुताबिक घाटी में आतंकी हमले का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। लगातार कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं। इसलिए सुरक्षा बलों के साथ वे गैर-स्थानीय मजदूरों को भी टारगेट करने की साज़िश रच रहे हैं। बताया जा रहा है कि घाटी में इस समय करीब 50 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 20-24 विदेशी आतंकी हैं, जबकि 30-35 आतंकी स्थानीय हैं।
टिप्पणियाँ