अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लैंडफॉल यानि तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि यह तूफान कराची और मांडवी के बीच और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के करीब तट से टकराएगा। यह शाम सात बजे अरब सागर में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। 23 पशुओं की मौत हो गई है, 524 पेड़ गिर गए हैं और कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिससे 940 गांवों में बिजली नहीं है।
यह लगभग 15 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है, हालांकि लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो चकी है। आधी रात तक यह लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस बीच कच्छ और सौराष्ट्र में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो चुकी है।
तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराने के साथ ही हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने लैंडफॉल की पूरी तीव्रता रात में करीब 12 बजे तक रहने का अनुमान लगाया है। जिसको लेकर कच्छ और सौराष्ट्र पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। इस बीच हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
इस चक्रवात की वजह से 94 हजार से अधिक लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया जा चुका है। सुरक्षा को लेकर कोस्ट गार्ड ने 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं। वहीं एनडीआरएफ की 27 टीमें भी मुस्तैदी से डटी हुईं हैं।
टिप्पणियाँ