अयोध्या : रामसेवकपुरम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलवार को निमार्णाधीन राम मंदिर के भूतल में लगने वाले दरवाजों को तैयार करने के लिए कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाने हैं, जिसमें भूतल पर गर्भगृह समेत 18 दरवाजे लगने हैं। हैदराबाद से दरवाजों को तैयार करने के लिए आए कारीगरों ने काम भी शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जंगलों में पाई जाने वाली सागौन की दो हजार फिट लकड़ियां राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों के लिए अयोध्या आ चुकी है।
दरवाजे को तैयार करने का काम हैदराबाद अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल प्राइवेट कंपनी कर रही है। कम्पनी निदेशक शरथ बाबू ने बताया कि इस कार्य के लिए 20 कारीगरों की टीम लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि सागौन की लकड़ियों के दरवाजों पर प्राचीन सभ्यता के चिह्न दिखाई देंगे। इसके लिए बारीकी से काम किया जा रहा है, ताकि उसको सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ