ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए नाबालिग हिंदू बच्चों के मतांतरण की कोशिश के मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है, कि पुलिस बद्दो को लेकर सोमवार तक गाजियाबाद पहुंच सकती है।
शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो महाराष्ट्र के ठाणे जिले के देवरीपाड़ा का रहने वाला है। जो शैंपू बनाने का काम करता है। जिसे अलीबाग की एक चॉल से गिरफ्तार किया गया है। बद्दो के खिलाफ 30 मई को गाजियाबाद के कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बद्दो पर आरोप था कि कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले नाबालिग बच्चे का ऑनलाइन गेमिंग के जरिए इस कदर ब्रेनवॉश किया गया कि वह चोरी-छिपे मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने लगा था।
इस मामले में कई दिन से गाजियाबाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ को लेकर महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए थी। पुलिस ने इस कड़ी में शाहनवाज उर्फ बद्दो के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी, इसी के साथ उनके मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस करते हुए गाजियाबाद पुलिस मुंबई के वर्ली तक पहुंची थी।
गाजियाबाद पुलिस के वर्ली पहुंचने की खबर बद्दो को मिल गई थी, जिसके बाद बद्दो ने मौका देखा और वर्ली से निकरकर रायगढ़ के अलीबाग में एक लॉज में जाकर छिप गया। लेकिन पुलिस उससे एक कदम आगे थी, पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेक करते हुए अलीबाग जा पहुंची और पूरी रात उसकी तलाश में जुटी रही, जिसके बाद आखिरकार पुलिस की तलाश पूरी हुई। और बद्दो पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
वहीं गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर ठाणे के पुलिस स्टेशन में दाखिल कराया गया है। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर गाजियाबाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर बद्दो को लेकर गाजियाबाद लौटेगी ।
टिप्पणियाँ