भुवनेश्वर : ओडिसा के भुवनेश्वर में खेले जा रहे इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 में सोमवार को भारतीय फुटबॉल टीम वानुअतु से भिड़ेगी। भारत इस मैच में जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह को और मजबूत करना चाहेगा। मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भरतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को मंगोलिया को 2-0 से हराया। अब टीम अपना दूसरा मैच सोमवार को वानुअतु से खेलेगी।
मैच से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने भुवनेश्वर में मौसम को लेकर बीत की। उन्होंने कहा कि मेहमान टीमों के लिए भुवनेश्वर की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों से निपटना मुश्किल हो रहा है। स्टीमाक ने दावा किया कि इससे टूर्नामेंट में उनका पलड़ा भारी रहेगा।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से रविवार को जारी बयान में भारतीय टीम के कोच स्टीमाक ने कहा कि मौसम का पिच पर बहुत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें उस लिहाज से फायदा है क्योंकि हम पहले ही तीन सप्ताह से अधिक समय तक यहां प्रशिक्षण ले चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वानुअतु और लेबनान मैच में हमने जो देखा, कुछ खिलाड़ी पहले हॉफ में चोटिल हो हुए। इसलिए यह स्पष्ट है कि उनके लिए ऐसी परिस्थितियों का सामना करना मुश्किल होगा।
फुटबॉल टूर्नामेंट इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 की शुरुआत 9 जून से हुई है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जून को खेला जाएगा।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ