अरब सारब में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। यह और तीव्र हो सकता है। इसके 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और भारत में सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान है। यह पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज तड़के तीन बजकर 58 मिनट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
विभाग ने उपग्रह से प्राप्त छवियों के संकेतों के आधार पर तब के ट्वीट में इसके आगामी छह घंटों के दौरान और भी ज्यादा तीव्र होने की संभावना जताई थी। इस बीच पाकिस्तान के कराची पोर्ट ट्रस्ट ने रेड अलर्ट जारी किया है। पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि 25 समुद्री मील से ऊपर तेज हवाओं के दौरान शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अधिकारियों ने कहा कि 14 और 15 जून को राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है। जोधपुर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ