कुंभ नगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। गंगा घाटों में कुंभ जैसे उत्सव की भीड़ है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं। हरिद्वार में चारधाम के तीर्थयात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसी मान्यता है कि चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले तीर्थ यात्री गंगा स्नान करते हैं। चारधाम में इन दिनों करीब 50 हजार यात्री रोज रवाना हो रहे हैं।
हरिद्वार, ऋषिकेश में गर्मियों के अवकाश पर हजारों परिवार आते हैं, जो स्थानीय आश्रमों में अपने गुरु शरण में आते रहे हैं। गढ़वाल में आने वाले पर्यटक भी गंगा स्नान करने हरिद्वार में रुकते हैं। हालात ये हैं कि हरिद्वार की हर गली में तीर्थ यात्रियों की भीड़ ही भीड़ ही दिखाई दे रही है।
शाम और सुबह की गंगा आरती के समय हरकी पैड़ी में तिल भर जगह नहीं मिल रही है। हजारों श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को निहारने के लिए घंटों पहले ही हरकी पैड़ी पर बने स्थान पर आकर बैठ जा रहे हैं। हरिद्वार में यात्रा सीजन की वजह से लंबा जाम भी लग रहा है। भीमगोडा में बन रहे फ्लाई ओवर की वजह से वाहनों का जाम कभी-कभी 5-6 किलोमीटर लंबा हो रहा है। बहरहाल गंगा नगरी हरिद्वार में इस वक्त आस्था का ज्वार दिखाई दे रहा है।
टिप्पणियाँ