मुंबई : मीरारोड सरस्वती वैद्य हत्याकांड में आरोपित मनोज साने ने ओटीटी पर एक वेबसीरिज देखकर सरस्वती को मारने का प्लान बनाया था। इतना ही नहीं आरोपित ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का भी बारीकी से स्टडी किया था। हत्या के बाद लाश को कैसे डीकम्पोज करते हैं, इस संबंध में उसने गूगल पर सर्च किया था। लाश के टुकड़े करने से पूर्व मनोज ने लाश का फोटो भी खींचा था। मोबाइल और फोटो पुलिस के कब्जे में है और इसकी गहन छानबीन की जा रही है। यह जानकारी इस मामले की छानबीन कर रहे जांच अधिकारी ने दी है।
मीरारोड में लिव-इन -रिलेशन में रहने वाली सरस्वती वैद्य की हत्या मामले में आरोपित मनोज साने ने आज बड़ा खुलासा किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने सरस्वती के लाश का फोटो यादगार के तौर पर खिंचा था। आरोपित ने यह भी बताया कि उसने लकड़ी काटने वाली इलेक्ट्रिक आरी से सरस्वती के शव को काट डाला था। शव के कई टूकड़े करने के बाद आरोपित ने इन टूकड़ों को उबालकर कुत्तों को खिला दिया था। आरोपित द्वारा ली गई शव की तस्वीरों में सरस्वती की मृत देह पर मारपीट के कई निशान हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले को सुलझाने में मोबाइल सबसे अहम सबूत होगा। मोबाइल में खींची गई तस्वीरें और सरस्वती की मृत देह पर मारपीट के निशान मनोज की मंशा को जाहिर करते हैं। इसके अलावा गूगल सर्च इंजिन की हिस्ट्री कई अहम राज खोलेगी।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाश के टुकड़ों को डीएनए टेस्ट के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है। शनिवार को सरस्वती की 3 बहनों ने मीरा रोड पुलिस अधिकारी से मुलाकात की और आज भी सरस्वती के शव के टुकड़ों की मांग की। सरस्वती की बहनों ने पुलिस से कहा कि वे सरस्वती के शव का अंतिम संस्कार करना चाहती हैं।
उल्लेखनीय है कि मीरारोड में स्थित गीतानगर इलाके में आरोपित मनोज साने के घर से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। मनोज साने 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। आई थीं। सरस्वती की बहनों ने अंतिम संस्कार के लिए लाश के टुकड़ों की मांग की है।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ