हमीरपुर : केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में जहां केन्द्र सरकार के नौ सालों के कार्यकाल को उपलब्धि भरा बताया, वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 में देश को सुरिक्षत रखने के लिए जनता प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास जताएगी। इस अवसर पर उन्होंने नौ सालों की केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले नौ सालों में केन्द्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेक कदम उठाए हैं जबकि यूपीए की सरकार में किसानों को खाद की जगह लाठियां मिलती थीं। उन्होंने कहा कि संसद में हर बार चर्चा होती थी कि किसानों को खाद नहीं मिलती थी लेकिन नौ सालों में खाद की कमी नहीं होने पाई और न ही खाद के दामों में बढ़ोतरी हुई।
राहुल गांधी के बयानों पर केन्द्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी व वायनाड की जनता का अपमान किया है और वह तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके कर्मों के कारण पद से हटाया गया है। राहुल ने ओबीसी वर्ग का अपमान किया और माफी तक नही मांगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द हुई है।
विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने की बातों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में महागठबंधन बनाने की योजना है तो बनाएं, क्योंकि पहले भी गठबंधन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधनों में न नीति है न ही नेता है। विपक्ष की एकता भी ताश के पत्तों की तरह या बिहार के पुल की तरह गिर जाएगी। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने गठबंधन के लिए पहले ही मना कर दिया है।
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2024 में जनता नरेन्द्र मोदी को जिताएगी। जनता जानती है कि देश को सुरक्षित रखने के साथ आत्मसम्मान भी देना है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में केवल मोदी ही सफल हुए हैं। देश में ईमानदार सरकार की वजह से ही अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री होने के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर चुनाव चुनौती है और हर चुनाव गंभीरता से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्य व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। भाजपा को जनता का पहले भी प्यार व सहयोग मिला है और भविष्य में भी मिलेगा।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ