दिल्ली में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली स्थित नए कैंपस में कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल को ट्रोल कर रहे हैं। बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं और नेटिजन्स इसे लेकर अरविंद केजरीवाल का मज़ाक उड़ा रहे हैं। दरअसल हुआ ये था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल IP यूनिरवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन के पहुंचे थे, साथ में दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना भी थे, वही LG जिन्हें केजरीवाल कोसते रहते हैं। अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। अरविंद केजरीवाल को इसकी उम्मीद भी नहीं रही होगी।
नारे लगाने वाले वहां के छात्र ही थे तो अरविंद केजरीवाल मोदी या बीजेपी को कैसे कोसते तो हाल ये था कि अरविंद केजरीवाल ने 5 मिनट बोलने के लिए हाथ जोड़कर विनती तक कर दी। सीएम केजरीवाल असहज हो गए और सकपकाते हुए कहने लगे कि ‘ये सब बाद में कर लेना’। अरविंद केजरीवाल ने विनती की कि मुझे 5 मिनट बोलने का मौका दे दो अगर पसंद नहीं आए तो फिर बाद में नारे लगा लेना… अरविंद केजरीवाल की ये बाते छात्रों ने अनसुनी कर दी औऱ और अरविंद केजरीवाल को बोलने का मौका ही नहीं मिला। ये सब देख वहां मंच पर मौजूद कालेज प्रबंधन की एक महिला ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप समझिए यहां का माहौल खराब हो जाएगा….कैंपस का कार्यक्रम खराब हो जाएगा।
जब अरविंद केजरीवाल के साथ ये सब हो रहा था तब मंच पर सीएम केजरीवाल के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी बैठे थे। खुद की ऐसी बेइज्जती देख अरविंद केजरीवाल कालेज प्रबंधन पर गुस्सा हो गए और कहने लगे कि जब मुझे सुनना ही नहीं है तो फिर मुझे बुलाया क्यों ?
इस दौरान मंच से हंगामा करने वालों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजने लगे।
टिप्पणियाँ