वाराणसी। श्री काशीविश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। तेलंगाना के गौजूला संबैया अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर काशी पहुंचे हैं। गौजूला काशी भ्रमण एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आए हैं। उनके साथ दो साथी भी काशी भ्रमण और दर्शन को आए हैं। चौक पुलिस द्वारा सभी का भव्य स्वागत भी किया गया।
गौजूला संबैया ने बताया कि उनकी माता गौजुला गंगाम्मा फरवरी महीने में काशी आई थी, जिनकी मृत्य काशी में हो गयी थी। मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार हुआ था। जो कुछ समय बाद मेरे स्वप्न में आईं और उन्होंने साइकिल से काशी दर्शन हेतु प्रेरित किया। अपनी माता के प्रेम एवं उनके स्वप्न में दिए गए आदेश का पालन करने हेतु गौजूला अपने दो अन्य साथियों के साथ लगभग 1200 किलोमीटर की यात्रा किया। उन्होंने 14 दिवस में साइकिल से यह यात्रा पूर्ण कर की।
अपनी माता जी की आत्मा की शांति हेतु काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया और थाना चौक पर विश्राम करने के लिए आए। जिसकी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र द्वारा अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला एवं काशी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौजूला संबैया अपने खर्च पर एक गौशाला चलाते हैं। उनके साथ काशी आए एनरेडी राजी रेड्डी निवासी ग्राम मन्नेगुद्दम थाना बीमाराम जनपद जगत्याल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। गौजूला का कहना है कि मां और पिता पृथ्वी पर भगवान स्वरूप हमें मिलते हैं, उनकी इच्छा को पूर्ण करना संतान का कर्तव्य होता है।
टिप्पणियाँ