वाराणसी। गंगा तट पर विश्वनाथ धाम की तरह मणिकर्णिका तीर्थ कॉरिडोर बनाने की 17 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिल गयी है। तीर्थ कॉरिडोर में विष्णु पादुका, चक्रपुष्करर्णी तीर्थ, दत्तात्रेय पादुका तारकेश्वर महादेव मंदिर और रत्नेश्वर महादेव मंदिर समाहित होगा।
विश्वनाथ धाम के बाईं ओर स्थित मणिकर्णिका तीर्थ परिसर को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। सड़क से प्रवेश द्वार को भव्य बनाया जाएगा। घाट पर आने वाले लोगों का पंजीकरण भी होगा। मणिकर्णिका तीर्थ को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत 17 करोड़ रुपये की परियोजना की मंजूरी मिल गई है। जलासेन घाट से सिंधिया घाट तक कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा। शवदाह गृह को विकसित किया जाएगा। जनसुविधाओं के लिए शौचालय, विश्राम कक्ष, विजिटर ब्लॉक भी होगा।
दत्तात्रेय पादुका, विष्णु पादुका, रत्नेश्वर महादेव मंदिर और तारकेश्वर महादेव मंदिर को संवारा जाएगा। कॉरिडोर में स्मार्ट कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुंदरीकरण की योजना पर जल्द कार्य शुरू होगा। सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। शहर के विकास कार्यों में एक और नया आयाम जुड़ जाएगा।
टिप्पणियाँ