हापुड़। यूपी के हापुड़ शहर में स्थित प्रसिद्ध चंडी मंदिर में तड़के अजनबी शख्स ने घुसकर नमाज पढ़ी। श्रद्धालुओं ने घेराबंदी की तो खुराफाती वहां से भाग निकला। घटना से मंदिर के पुजारियों और हिन्दू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। कार्रवाई की मांग को लेकर नागरिकों ने जमकर हंगामा किया है। मंदिर कमेटी ने पूजास्थल की सफाई करा दी है। डीएम-एसपी ने चंडी मंदिर पहुंचकर खुराफाती की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर सबको शांत किया।
हापुड़ के चंडी मंदिर से हिन्दू समाज की बड़ी आस्था जुड़ी है। यहां पूजा अर्चना को लाखों लाख लोग पूरे साल पश्चिमी यूपी से पहुंचते हैं। बताया गया है कि तड़के पूजा-अर्चना को आए श्रद्धालुओं ने 4.42 बजे मंदिर में एक व्यक्ति को नमाज पढ़ते देखा तो रोष व्याप्त हो गया। मंदिर के सभी पुजारी उस वक्त प्रभात पूजा में लगे थे। अजनबी व्यक्ति मंदिर के फर्श पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ता मिला तो श्रद्धालुओं ने उसका विरोध किया। श्रृद्धालुओं ने ललकारा तो नमाज पढ़ रहा शख्स चादर समेटकर वहां से भाग निकला।
मंदिर में नमाज पढ़े जाने की खबर हापुड़ शहर में फैली तो बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। मंदिर कमेटी ने तुरंत ही पूरी मामले से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। घटना सामने आते ही डीएम हापुड़ प्रेरणा वर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा कई थानों के फोर्स के साथ चंडी मंदिर पहुंच गए और वहां मौजूद हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया।
चंडी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, हिन्दूवादी नेता अरुण अग्रवाल और भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत दीवान ने घटना पर गहरा रोष जताते कहा है कि मंदिर में नमाज पढ़ने का दुस्साहस करने वाले को हिन्दू समाज माफ नहीं करेगा। जिसने भी ऐसा किया, प्रशासन उसका पता लगाकर अविलंब गिरफ्तारी कराए। डीएम-एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीमें मंदिर में खुराफात करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई हैं। मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ