पाकिस्तानी मौलाना बोला- 130 फीट लंबी होती हैं जन्नत की हूरें…उंगली दिखा दे तो नजर नहीं आएगा सूरज

मौलाना ने कहा कि जब हूरें अपनी जुल्फें लहराती हैं तो रंग-बिरंगी लाइटें जलने लगती हैं और पूरी जन्नत रोशनी से भर जाती है।

Published by
WEB DESK

पाकिस्तान के एक मौलाना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो कि एक साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में मौलाना तारिक जमील कह रहा कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है। अब इस बयान को लेकर मौलाना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना तारिक जमील कह रहा है, ‘जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से ढकी हुई है। उसके अंदर मुश्क, जाफरान बहता है। जब अल्लाह जन्नत की किसी लड़की को बनाता है तो उस पर अपना नूर डालता है और पूरी 130 फीट की लड़की निकलकर बाहर आ जाती है। जन्नत की हूर मां के पेट से पैदा नहीं होती है। तुम पांच फिट के चले गए तो जन्नत की हूर तुम्हें जेब में डाल लेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि जन्नत की हूर अगर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा।

इसके साथ ही मौलाना ने कहा, ‘लिहाजा अल्लाह हमें भी 130 फीट का बना देगा। अल्लाह ने आदम और हव्वा को 130 फीट का बनाया था। अल्लाह के हुक्म पर हूरें जन्नत में गीत सुनाती हैं। वे बेहद खूबसूरत होती हैं और उनके बाल 130 फीट लंबे होते हैं। जब हूरें अपनी जुल्फें लहराती हैं तो रंग-बिरंगी लाइटें जलने लगती हैं और पूरी जन्नत रोशनी से भर जाती है।’ इधर मौलाना को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो मौलाना को झूठ की फैक्ट्री बता दिया।

Share
Leave a Comment

Recent News