उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लगातार कन्वर्जन से जुड़े मामले प्रकाश में आ रहे हैं। रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव में कन्वर्जन के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
मंता देवी की ओर से थाने में तहरीर दी गई। मंता देवी का आरोप है कि 31 मई को गांव के मंदिर में ग्रामीणों के साथ पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन चल रहा था। इस दौरान गांव की ही राजकुमारी देवी पहुंची और ईसाइयत के बारे में प्रचार करने लगी। कन्वर्जन के बदले रुपए देने का प्रलोभन भी देने लगी। उसके साथ आए लोग धार्मिक प्रतीक चिन्हों और मूर्ति को तोड़ने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि राजकुमारी के साथ बिंदु, अनीता, सरोज, सुरेंद्र, देवेंद्र और केशभान भी थे। ये सभी लोग ईसाइयत का प्रचार कर रहे हैं। अब गांव के अन्य लोगों पर कन्वर्जन का दबाव बना रहे हैं। शुरू में पैसों का लालच दिया गया। बाद में मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर दबाव बनाया गया। ये लोग मूर्ति पूजा के बारे में भ्रम फैला रहे हैं ।
आरोप है कि इन लोगों ने कन्वर्जन के लिए 50 हजार रुपए का लालच दिया। इतना ही नही भूत-प्रेत ऊपरी बाधा कभी परेशान नहीं करेगी इसका भी दावा किया गया। राजकुमारी देवी द्वारा ग्रामीण पुरुषों को छेड़खानी के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी।
टिप्पणियाँ