मुंबई से दिल्ली के वॉलकर मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। जहां मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में 56 साल के आरोपी ने अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी, इतना ही नहीं हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए पहले तो आरी से शव के टुकड़े किए, फिर शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिए। पुलिस ने शक जताया है, कि आरोपी ने उबला हुआ मांस कुत्तों को खिलाया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया है, कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई, और बाद में उसके शव के कई टुकड़े किए गए।
खबर के मुताबिक आरोपी का नाम मनोज साने है। जो पिछले 3 वर्षों से सरस्वती वैद्य नाम की महिला के साथ किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। वहीं जब बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों को फ्लैट से बदबू आई तो उन्होंने बुधवार को पुलिस को सूचना दी।
वहीं डीसीपी जयंत बजबाले ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फ्लैट से अजीब सी बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग की 7वीं मंजिला से महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काटा गया, और बाद में दुर्गंध न फैले इसके लिए उसने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल दिया। हालांकि, आरोपी की तमाम कोशिशों के बावजूद वो पकड़ा गया, बिल्डिंग के लोग इस बदबू से काफी परेशान थे। जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। वहीं पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि पिछले दो तीन दिनों से मनोज कुत्तों को कुछ खिला रहा था, उन्होंने बताया कि पहले उसे ऐसा करते कभी नहीं देखा गया था। आशंका जताई जा रही है, कि वह अपने लिव-इन-पार्टनर के शव के टुकड़ों को ही कुत्तों को खिला रहा होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1666738997710954496
फिलहाल, पुलिस ने मौके से महिला के शव के टुकड़े बरामद किए हैं। फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। जहां टीम फ्लैट से अन्य सबूत इकट्ठा करेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी। बहरहाल पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है, और लिव-इन पार्टनर की हत्या और उसके शव के कई टुकड़े करने के आरोप में मृतका के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
टिप्पणियाँ