नैनीताल। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने शहर के बीचोबीच स्थित शत्रु संपत्ति का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अतिक्रमण करने वालों से स्वयं कब्जे छोड़ देने को कहा अन्यथा किसी भी दिन प्रशासन द्वारा हटाए जाने की चेतावनी भी दी। नैनीताल में राजा महमूदाबाद के नाम से होटल मेट्रोपोल और अन्य भूभाग पर शत्रु संपत्ति है, जिसका आयुक्त ने जायजा लिया और इससे संबंधित दस्तावेजों को भी मौके पर देखा।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मल्लीताल की शत्रु संपत्ति( मैट्रोपोल होटल) क्षेत्र में मुआयने के लिए पहुंचे। आयुक्त ने होटल भूमि पर पार्किंग व्यवस्था और अधिक गाड़ी पार्क करने की संभावनाओं को भी देखा। मैट्रोपोल पार्किंग में पहुंचते ही भूमि के दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने गृह मंत्रालय के उस आदेश को देखा जिसमें राजा महमूदाबाद की संपत्ति को जब्त कर उसे केंद्र सरकार के अधीन किया गया और उसका कस्टोडियन जिलाधिकारी को बनाया। आयुक्त को ए.डी.एम. शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मैट्रोपोल की कुल 8.72 एकड़ भूमि है, जिसमें से 7 एकड़ प्रशासन की पोजिशन में है और 1.22 एकड़ भूमि पर 134 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिन्हें अपनी बात रखने के लिए नोटिस दिया गया है।
आयुक्त ने शत्रु संपत्ति के दस्तावेज को तीन दिन में डिजिटिलाइज करने, नजूल भूमि को 30 दिन में और निजी भूमि को 3 महीनों में डिजिटिलाइज करने के आदेश दिए। रावत ने कहा कि शत्रु संपत्ति को खाली कराने के लिए जो नोटिस दिए गए थे उसकी मियाद खत्म हो चुकी है बेहतर यही है कि अवैध रूप से बसे लोग खुद सरकार की जमीन खाली करें अन्यथा प्रशासन उसे किसी भी दिन खाली करवा देगा।
टिप्पणियाँ