आगरा में मंदिर से लौट रही हिन्दू बेटी के साथ छेड़खानी पर बवाल, पिटकर भागा शोहदा

रास्ता रोके जाने पर दूसरे समुदाय के मनचले भिड़ी बहादुरी लड़की, घटना से गुस्साए नागरिक सड़कों पर उतरे, जमकर हंगामा

Published by
विशेष संवाददाता

आगरा। यूपी के आगरा शहर में मंदिर से लौट रही हिन्दू परिवार की बेटी के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर बवाल हो गया। बहादुर लड़की ने दूसरे समुदाय के गुंडे पर थप्पड़ बरसा दिए। मनचले ने लड़की से हाथापाई की गई तो गुस्साए व्यापारी व हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए। विरोध में बाजार बंद कर दिए गए और शोहदों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने-चौकी पर हंगामा किया गया। भाजपा नेताओं ने घटना में शामिल अपराधी तत्वों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस तेजी से उनकी तलाश में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आगरा के थाना लोहामंडी इलाके में जहां मंदिर से लौट रही हिन्दू समाज की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई, वहां मिश्रित आबादी रहती है। इलाके में सड़कों पर शोहदों मंडराते रहते हैं और स्कूल-मंदिर जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी-कमेंटबाजी करते हैं। कई बार इसका विरोध भी किया जा चुका है मगर सड़क छाप लोफर लड़के हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को इलाके के एक हिन्दू परिवार की बेटी मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर से लौटते में फाटक के बाहर दूसरे समुदाय का आवारा युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा।

परेशान लड़की ने शोहदे को थप्पड़ रसीद कर दिया तो वह हाथापाई पर उतर आया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। लड़की के शोर मचाने पर वहां भीड़ जुट गई। बेटी से घटना की जानकारी मिलते ही परिवार व मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं और शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही थीं। सूचना पर एमएलसी विजय शिवहरे भी आ गए। लोगों उन्हें आए दिन होने वाली छेड़खानी की घटनाओं के बारे में जानकारी देकर कार्रवाई की मांग उठाई। एमएलसी ने इंस्पेक्टर लोहामंडी आशीष पांडेय से घटना में शामिल अपराधी तत्वों की तुरंत गिरफ्तारी को कहा। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही अपराधी तत्व सलाखों में नजर आएंगे।

Share
Leave a Comment